मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दिवाली और छठ पूजा को लेकर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। यहां भीड़ से निपटने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है।
रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति ना हो इसलिए भीड़ को मैनेज करने के लिए एंट्री गेट से ही डिवाइड किया गया है। यात्रियों को चार अलग-अलग गेट से एंट्री कराई जा रही है। इससे एक ही जगह यात्रियों की भीड़ जमा नहीं हो रही है।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों तरफ से कोच के हिसाब से एंट्री हो रही है। जिन यात्रियों के पास AC और स्लीपर का टिकट है उनकी गेट नंबर 16 से एंट्री हो रही है। एक साथ स्टेशन में भीड़ इकट्ठी न हो जाए इसलिए जनरल कोचेस में ट्रैवल करने वाले यात्रियों को अलग गेट से एंट्री दी जा रही है।
ट्रेन रवाना होने के समय से 2 घंटे से पहले किसी भी यात्री को स्टेशन के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। स्टेशन के बाहर ही यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्टेशन के बाहर पंडाल लगाए गए हैं और शौचालय के इंतजाम भी किए गए हैं।