सीरिया में दिन ब दिन बिगड़ते हालात के बीच विदेश मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया के हालात खराब हैं. फिलहाल सीरिया की यात्रा करना काफी जोखिम भरा है।
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक सीरिया की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।” साथ ही जो लोग सीरिया में हैं उन्हें जल्द से जल्द सीरिया छोड़ने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी किया है।सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी पर संपर्क में रहें। जो लोग सीरिया से बाहर निकल पाने में सक्षम हैं उन्हें जल्द से जल्द वहीं निकल जाना चाहिए। सीरिया में रहनेवाले भारतीयों से यह भी कहा गया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को सीमित रखें।
बता दें कि विद्रोहियों ने देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकतर भूभाग पर कब्जा करने के बाद बृहस्पतिवार को मध्य सीरिया के शहर होम्स को भी काफी हद तक अपने कब्जे में ले लिया है। होम्स शहर से हजारों लोग पलायन कर गए हैं। विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ अपने अभियान में संभावित रूप से एक बड़े हमले की तैयारी कर ली है। इससे पहले विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था।