सूरत के पर्वत गांव मे ब्रह्माकुमारी के द्वारा ठाकुरनगर में दिनांक 11 जून 06 – 2023 को G20 Y20 के अंतर्गत पीस वोक का आयोजन किया गया
पीस वोक कार्यक्र्म मे ब्रम्हाकुमारी संगीता बेन, पर्वत सेवा केंद्र संचालिका आमंत्रित मेहमान मनोज भाई, कलेक्टर श्री युवा प्रभाग मानक ब्यूरो ,लायन डॉ रविंद्र भाई पाटिल मा.उपमहापौर सुनीता बेन शर्मा,योगा टीचर एवं संस्था से जुड़े 150 लोगो शामिल हुये, पीस वॉक सुबह 7:00 बजे शुरू किया और सबने मिलकर 5 किलोमीटर तक शांति यात्रा की ओर अंत में सब ने अल्प हार के साथ इस पीस वॉक का समापन किया ।