जम्मू-कश्मीर में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए. कुछ जवान हादसे में घायल बताए जा रहे हैं. हादसे का शिकार हुई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सेना ने इस हादसे में अपने जवानों को खोने की पुष्टि की है. सीमा के नजदीक पुंछ सेक्टर में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से ये दुखद घटनाक्रम सामने आया. व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर गहरी संवेदना जताई है.
मंगलवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन के सड़क से उतर जाने से सेना के पांच जवान मारे गए और पांच घायल हो गए. भारतीय सेना की 16वीं कोर ने एक्स पर कहा, बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.