यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 46 साल बाद शिव मंदिर के कपाट खुले हैं, जिसके बाद यहां साफ-सफाई का काम पूरा किया गया है।यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। मंदिर के दरवाजे खुलने के बाद इलाके के लोग बेहद खुश हैं और हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं।मंदर के कपाट जब खुले तो अंदर मूर्तियों पर काफी धूल जमा थी। पुलिसकर्मियों ने खुद मूर्तियों से धूल साफ की और परिसर की सफाई में हाथ बंटाया।ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। मामला नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय का है।हिंदुओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। इस मौके पर हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा।
नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को दोबारा खोला गया है। जब मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हुई तो लोग महादेव के जयकारे लगाने लगे।इस मामले में संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जब हम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे थे तो हमें एक मंदिर मिला। इलाके के लोगों ने बताया कि मंदिर 1978 से बंद है। मंदिर को खोल दिया गया है और साफ-सफाई की गई है। मंदिर पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।