कोलकाता के गोल्फग्रीन थाने के अंतर्गत कालीतला में शुक्रवार को एक महिला का कटा हुआ सिर बरामद हुआ था। आज इस महिला के शरीर से जुड़े 2 और हिस्से भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में आरोपी अतीकुर रहमान से पूछताछ भी की गई है। महिला की पहचान 35 साल की खदीजा बीबी के रूप में हुई है।
कोलकाता के गोल्फग्रीन थाने के अंतर्गत कालीतला में महिला का कटा हुआ शव बरामद होने के बाद आज बॉडी के 2 और हिस्से बरामद किए गए। इन्हें गोल्फग्रीन इलाके के एक क्लब के पीछे एक तालाब के पास बरामद किया गया।
इस मामले पर अतीकुर रहमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो मृतक महिला का रिश्तेदार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले महिला खदीजा बीबी (उम्र- 35 साल) की गला दबाकर हत्या की गई और बाद में मौत कंफर्म करने के लिए किसी धारदार हथियार से उसका गला काट दिया गया।
शरीर को कुल 3 हिस्सों में काटा गया था। इसके बाद आरोपी शख्स ने महिला के शव को बोरे में भरकर गोल्फ ग्रीन के एक सूनसान इलाके में कूड़े के ढेर में फेंक दिया और बाकी 2 हिस्सों को गोल्फग्रीन इलाके के एक क्लब के पीछे फेंक दिया।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक युवती का शव तालाब से बरामद किया गया था। युवकी के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने बताया था कि तीन दिन से लापता 18 वर्षीय युवती के शव पर चोट के निशान थे और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कहा था, ‘‘हमें संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि उसे प्रताड़ित किया गया था या नहीं।’’ पुलिस ने बताया कि शव को बशीरहाट इलाके के घोषपुर में बरामद किया गया