एमपी के खरगोन मे बड़ा हादसा बस गिरने से कई लोगो की मौत बस तेज़ रफ्तार मे थी और पूल से नीचे गिर गई जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है |गंभीर रूप से घायल हुए लोगो का इलाज अस्पताल मे चल रहा है बस मे कुल 40 लोग सवार थे |
मध्य प्रदेश के खरगोन मे बड़ा हादसा होने से कई लोगो ली मौत हो गई है सूत्रो के मुताबिक बस इंदौर जा रही थी और बस की रफ्तार तेज़ होने से अनियंत्रित हो गई जिसके कारण बस पुलसे नीचे गिर से ये ये हदासा मंगलवार की सुबह ग्राम दसंगा के पास हुआ. ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य अभी भी जारी है और लोगों को बस से निकाला जा रहा है||
ये बस खरगोन जिले के सेगांव से इंदौर को जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 लोग बस में सवार थे. जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है और मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार और दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी.