कश्मीरी किसान पिछले कुछ समय से भारत सरकार से विदेशी सेब के आयात पर प्रतिबंधित लगाने की मांग कर रहे थे. विदेश से आने वाले सेब की कीमत कम होने की वजह से घरेलू सेब की कीमत भी प्रभावित होती है. यही वजह है कि किसान विदेशी सेब के आयात पर काफी समय से रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीरी किसानों की मांग पर एक बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने देश के किसानों खासकर कश्मीर के किसानों को बढ़ावा देने के लिए 50 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले कुछ समय से कश्मीरी किसानों की ओर से विदेशी सेब के आयात पर प्रतिबंधित लगाने की मांग की जा रही थी. हालांकि, भारत सरकार ने पड़ोसी देश भूटान को इस प्रतिबंध से अलग रखा है.
भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of Foreign Trade (DGFT) की ओर से सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 50 रुपये प्रति किलोग्राम से कम या बराबर सीआईएफ (लागत, इंश्योरेंस एवं ढुलाई) वाले सेब का आयात प्रतिबंधित है. हालांकि, इसी अधिसूचना में डीजीएफटी ने कहा है कि न्यूनतम आयात मूल्य की शर्तें भूटान के लिए लागू नहीं होंगी