दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल भाजपा ने आप विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर भाजपा ने वसूली का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नरेश बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। भाजपा ने हवाला के जरिए नरेश बालियान पर पैसों की लेनदेन का भी आरोप लगाया। बीजेपी ने ऑडियो शेयर करते हुए नरेश बालियान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस ऑडियों को शेयर किया है। अमित मालवीय ने नरेश बालियान का कथित ऑडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘आप विधाक नरेश बाल्यान का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल वायरल, जिसमें वे दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहे हैं और फिर खराब कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार के दलदल में तब्दील कर दिया है। आप विधायक नरेश बाल्यान के करीबी सहयोगी का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल भी अब सार्वजनिक हो गया है।’ इस ऑडियों में दो लोगों के बीच बातचीत को दर्शाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति नरेश बाल्यान को बताया जा रहा है और दूसरा व्यक्ति को गैंगस्टर बताया जा रहा है।
नरेश बाल्यान ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, माननीय हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इसे गलत और ट्रैप तथा धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था, ये कई साल पुराना मामला है , जब केजरीवाल जी ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुराना फर्जी खबर लेकर आए हैं। माननीय कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो हटवाया था, बाकी तुम्हें ऐसे देख कर मजा आ रहा है। कुछ काम धाम कर लिए होते तो आज कुछ फर्जी करने की जरूरत नहीं होती। करते रहो मुझे मजा आ रहा है, मनोरंजन हो रहा है।