पान मसाला खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। ये लाइनें पान मसाले के पैकेट के ऊपर हमेशा लिखी होती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि पान मसाला खाने के चक्कर में किसी शख्स की सड़क हादसे में मौत भी हो सकती है? उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पान मसाला खाने के चक्कर में एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई।
ये हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुआ है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 45 वर्षीय एक यात्री की वातानुकूलित उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से गिरकर मौत हो गई। मृतक यात्री की पहचान कर ली गई है।यह घटना एक्सप्रेसवे के 93 किलोमीटर वाले माइलस्टोन पर शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। जब यूपी रोडवेज की एसी बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बस जैसे ही बलदीराय थाना क्षेत्र के बिही गांव के पास पहुंची। तभी एक यात्री ने पान की पीक थूकने के लिए चलती बस का दरवाजा खोल दिया। इस दौरान वह अपना संतुलन खो बैठा और सड़क पर जा गिरा। इस कारण उसकी मौत हो गई।’
पुलिस अधिकारी धीरज कुमार ने बताया, इस हादसे के बाद बस को तुरंत रोक लिया गया। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान लखनऊ के चिनहट निवासी राम जियावन के रूप में हुई है। उसकी पत्नी सावित्री भी बस में उसके साथ यात्रा कर रही थी। उन्होंने बताया कि बस को आगे की जांच के लिए पुलिस थाने ले जाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया