हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़कियां, शादी… अयोध्‍या के संत राजू दास ने अब क्‍या कर दिया?

 हनुमानगढ़ी के संत राजू दास अपनी हरकतों और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उन्‍होंने मुस्लिम महिलाओं के ट्रिपल तलाक और हलाला को लेकर सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी है। उन्‍होंने इसके साथ ही एक ऐसी तस्‍वीर भी शेयर की है जिसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है। फैक्‍ट चेकर मोहम्‍मद जुबैर ने राजू दास के खिलाफ यूपी पुलिस से शिकायत कर ऐक्‍शन लेने के लिए कहा है। इस बीच, पुलिस तक मामला पहुंचते ही राजू दास ने यह पोस्‍ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया है। हालांकि यह वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

राजू दास ने अपने अकाउंट पर लिखा था- ‘जब हिंदू लड़कियां मुस्लिम से निकाह कर सकती हैं तो मुस्लिम लड़कियों को भी हिंदू लड़कों से शादी करनी चाहिए। ताकि मुस्लिम लड़कियां तीन तलाक और हलाला से मुक्‍त होकर आजादी से अपना जीवन खुशी खुशी जिएं।’ इस पोस्‍ट के साथ राजू दास ने एक तस्‍वीर शेयर की है। एआई से बनी इस फोटो में भगवाधारी युवक माथे पर त्रिपुंड लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला पहले बिस्‍तर पर बैठा दिखा रहा है। उसकी गोद में एक लड़की बैठी है जो बुरका पहने हुई है। उसके माथे पर ओम लिखा हुआ और उसने नकाब नहीं पहना हुआ है।मोहम्‍मद जुबैर ने राजू दास के पोस्‍ट का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए अयोध्‍या पुलिस, अयोध्‍या रेंज अयोध्‍या और यूपी पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की। उन्‍होंने लिखा है कि क्‍या आप इस अकाउंट की तरफ से लड़कियों को निशाना बनाने वाली अपमानजनक पोस्‍ट का संज्ञान लेंगे? सोशल मीडिया पर कई अन्‍य यूजर्स ने भी राजू दास की पुलिस से शिकायत की है।

गौरतलब है कि राजू दास अपने बयानों के लिए आएदिन विवाद में बने रहते हैं। पिछले साल उन्‍होंने अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर की सपा नेता फहद अहमद के साथ निकाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि अगर स्‍वरा भास्‍कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहती हैं तो उन्‍हें यह शादी मुबारक हो। उन्‍होंने उस कौम में शादी की है जहां पर महिलाओं को अन्‍य मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है। राजू दास ने यहां तक कह दिया था कि स्‍वरा भास्‍कर ने यह शादी कर सनातन से एक बोझ कम क‍र दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights