उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। इस चुनाव मे 370 निकायों के लिए 6929 विभिन्न पदों पर 39146 उम्मीदवार हैं। ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा इन सभी का भाग्य
पीलीभीत में मॉडल स्कूल के बाहर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर मतदाता भड़क गए उसके साथ ही उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और अधिकारी वहाँ पहुंचे। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनको ना तो पर्ची दी जा रही ना वोटर लिस्ट में नाम है।वही कानपुर के विधायक राहुल सोनकर और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो गया है। वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से वो मतदान नहीं कर पाए हैं। राहुल सोनकर बिल्हौर विधानसभा से BJP विधायक हैं। वोटर लिस्ट में बहुत से लोगों का नाम नहीं है | कही पर एक ही व्यक्ति का नाम कई बार अंकित किया गया है।