23 अप्रैल से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर मोर्चा चालू है उन पर यौन शोषण और उत्पीड़न आरोप पहलवानों ने लगाया है और उनकी गिरफतारी की मांग कर रहे है सूत्रो के मुताबिक धरना दे रहे पहलवानो और पुलिसकर्मियों के बीच बुधवार को हाथापाई हो गई बताया जा रहा है| की इतना ही नहीं पहलवानों ने पुलिसकर्मियो पर मारपीट का भी आरोप लगाया है इस हाथापाई मे प्रदर्शनकारियों कोचोट भी लगी है बुधवार को हुई घटना के बाद विनेश फ़ोगाट ने ऐलान किया की पहलवानों द्वारा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जीते हुये सभी मेडल लौटाएँगे
बताया जा रहा है कि बुधवार को 11 बजे जंतर मंतर पर हाथापाई हुई उसका मुख्य कारण फोल्डिंग बेड दरअसल,पिछली रात बारिश के चलते गद्दे गीले हो गए थे तो धरनास्थल पर दूसरे फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे. उसी समय पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो ये पूरा बवाल शुरू हुआ. पहलवानों का कहना है की पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बुरा बर्ताव भी किया उसके साथ ही वहाँ उपस्थित महिला पहलवानों के साथ भी र्व्यवहार किया गया जब विनेश फ़ोगाट से बात किया तो वो बात बात करते करते रो पड़ी उन्होने कहा की अगर वो मारना चाहते है तो मर दे
वही पुलिस का दावा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती अपने समर्थकों के साथ बेड लेकर पहुंचे थे. तो, बजरंग पूनिया का कहना है कि हमने बेड का ऑर्डर दिया था. हम उन्हें अंदर ला रहे थे. जिस समय हाथापाई हुई, आप नेता सोमनाथ भारती वहां नहीं थे.