दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया गया है ये आज फाइनल हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर दिल्ली सरकार की एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के लिए आज अच्छी खबर सामने आई है । दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार की कंट्रोवर्सी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया | सुप्रीम कोर्ट कहा कि अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा। कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली सरकार की जीत के रूप में देखा जा रहा है, इस पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा की ”दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी तथा जनतंत्र की जीत हुई।’
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट करके कहा की लिखा, ”लंबे संघर्ष के बाद जीत मिली अरविंद केजरीवाल जी के जज्बे को नमन। दिल्ली की दो करोड़ जनता को बधाई। सत्यमेव जयते।” वहीं बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। सौरभ भारद्वाज इस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।