बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। आत्महत्या करने से पूर्व अतुल सुभाष ने 63 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड पर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद उन्होंने सुसाइड कर ली। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी और अन्य कुछ लोगों से तंग आकर वह सुसाइड कर रहे हैं। आत्महत्या करने से पूर्व अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी। इसके अलावा जो वीडियो अतुल सुभाष ने शेयर किया कि उसमें उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज को भी घूस मांगने का आरोप लगाया। यह वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच अतुष सुभाष द्वारा अपने भाई विकास को भेजा गया आखिरी मैसेज भी सामने आ गया है।
दरअसल अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पूर्व अपने छोटे भाई विकास को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजा था। इस मैसेज ने अतुल ने लिखा अपने भाई विकास को लिखा, ‘हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बैंगलोर आना होगा। मम्मी और पापा का ध्यान रखना। कुछ दिनों तक गाड़ी मत चलाना।’ बता दें कि इस घटना के बाद अतुल सुभाष के पिता का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आपबीती सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। अतुल सुभाष के पिता ने कहा, ‘मार्च के महीने के बाद जब अतुल आया तो उसने कहा था कि पापा, जो जज और वकील हैं, ये लोग भारत के कानून को नहीं मानते हैं।’
उन्होंने इस वीडियो में बताया कि अतुल कम से कम 40 बार बेंगलुरू से जौनपुर गया था। उसकी पत्नी एक केस खत्म होता था तो दूसरी लगा देती थी। इस कारण अतुल भीतर ही भीतर परेशान था, लेकिन हम लोगों को महसूस नहीं होने दिया। हमें अचानक पता लगा कि अतुल ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले अतुल ने अपने छोटे भाई को मेल किया और रात में 3 बजे हमसे बात की। इसके बाद हम लोग फौरन पटना एयरपोर्ट आए और फिर वहां से बेंगलुरू पहुंचे। अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि अतुल ने जो भी आरोप लगाए हैं अपनी पत्नी के ऊपर, वह 100 फीसदी सच हैं। अतुल बहुत परेशान था।