मथुरा के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जान से मारने की धमकी दी गई है. अज्ञात शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. कथावाचक को धमकी भरा खत मिला है. इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य को धमकी मिल चुकी है
खत में धमकी देते हुए लिखा गया है कि तुम्हारा आश्रम उड़ाने हम वृंदावन आए हैं. इसके अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दी गई. पत्र में ये भी लिखा है कि अगर 1 सप्ताह के अंदर-अदर 1 करोड़ रुपये नहीं दिए तो आश्रम को उड़ा दिया जाएगा.
इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने केस दर्ज करके कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को मिली धमकी के मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके पीछे जो भी है उसका पता लगाया जा रहा है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.