अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से महज 9 दिन पहले दुल्हन की मां ही उसके होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। इतना ही नहीं, वह घर से करीब साढ़े आठ लाख रुपये के गहने और नकदी भी साथ ले गई।
पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और महिला की तलाश की जा रही है।
’20 साल तो रह लिए इसके साथ, अब भूल जाओ…’ – दामाद की ससुर को धमकी
घटना थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर की है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी छर्रा थाना क्षेत्र के गांव निवासी राहुल उर्फ शिवा के साथ तय की थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हुई थी और परिवार ज़ोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ था।
लेकिन इस बीच जितेंद्र की पत्नी, जो खुद भी शादी की तैयारियों में शामिल थी, बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई। जब जितेंद्र ने राहुल को फोन कर स्थिति स्पष्ट करनी चाही, तो पहले वह बात को टालता रहा। बाद में उसने साफ-साफ कह दिया कि महिला अब उसी के साथ है और बोला, “20 साल तक तुम इसके साथ रहे, अब इसे भूल जाओ।”
दुल्हन ने कहा- मां अब मेरे लिए मर चुकी है
दुल्हन शिवानी इस पूरे घटनाक्रम से सदमे में है। उसने बताया कि मां और राहुल के बीच पिछले तीन महीने से फोन पर लगातार बातचीत हो रही थी। यहां तक कि वे दिन-रात 22 घंटे तक भी बात करते थे।
शिवानी ने बताया कि घर में रखे गए ₹3.5 लाख नकद और लगभग ₹5 लाख के सोने-चांदी के गहने भी मां साथ ले गई है। शिवानी का कहना है कि उसने अपनी शादी के लिए पहले ही राहुल के परिवार को ₹1 लाख की सहायता भेजी थी – ₹50,000 नकद और ₹50,000 फोन-पे के ज़रिए।
शिवानी ने कहा, “मेरी मां ने जो किया, वो कोई मां नहीं करती। अब उनका हमारे परिवार से कोई रिश्ता नहीं है। वह चाहे जहां जाएं, जैसे जीएं या मरें – हमें फर्क नहीं पड़ता।”
बेटी की तबीयत बिगड़ी, घर पर ही इलाज जारी
इस घटना का असर बेटी की मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी पड़ा है। शादी के सपने संजो रही शिवानी की तबीयत बिगड़ गई है और उसे घर पर ही ड्रिप लगाकर इलाज दिया जा रहा है।
पुलिस में शिकायत, मोबाइल नंबर ट्रेस पर
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला और राहुल दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस पर लगा दिए हैं। जितेंद्र का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहते हैं कि पुलिस उनकी पत्नी को सामने लाए और वह जो कुछ भी लेकर भागी है – वो सब वापस दिलाया जाए।