साउथ के फेमस डायरेक्टर नाग अश्विन और एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में गुड़गांव में ‘सिनैप्स 2024’ इवेंट में भाग लिया। वहां नाग अश्विन ने अपनी आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी दी, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल्स में हैं।
डायरेक्टर ने बताया कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की शुरुआत महाभारत से होती है। इसका कनेक्शन पौराणिक गाथा से है। फिल्ममेकर की ये बात सुनने के बाद फैंस फिल्म के बारे में और भी बातें जानने के लिए एक्साइटेड हो चुके हैं।
जब Nag Ashwin से फिल्म में होने वाली घटनाओं की समय-सीमा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाते हुए खुलकर कहा, ‘फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ईस्वी में खत्म होती है। इसका समय 6000 साल है। हमने कल्पना करते हुए वो दुनिया बनाने की कोशिश की है,
साथ ही इसे भारतीय बनाए रखा है और इसे ब्लेड रनर जैसा नहीं बनाया।’ उन्होंने फिल्म की कहानी और इसकी समयसीमा के बारे में बताते हुए कहा, ‘2898 ईस्वी से 6000 साल पीछे 3102 ईसा पूर्व था, जब माना जाता है कि कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।’