पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा के शादी की 4 खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी हो गई। कपल लंबे समय से डेट करने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए। 15 मार्च, 2024 को गुरुग्राम में दोनों ने सात फेरे लिए इस दौरान परिवार और करीबी दोस्त मौजूद रहे। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शादी की चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने शादी के दौरान की झलक फैन्स को दिखाई है और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

फाइनली इनकी शादी हो गई है। पुलकित की ये दूसरी शादी है। पहली उन्होंने सलमान खान की राखी सिस्टर से की थी। लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था। कृति ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा-सा कैप्शन लिखा है, ‘गहरे नीले आकाश से सुबह की ओस तक, हर दुख से सुख तक, उतार से चढ़ाव तक, सिर्फ तुम हो। शुरू से लेकर अंत तक, अभी से लेकर तब तक, जब तक मेरा दिल धड़केगा, तुमको ही पाएगा। हमेशा। सिर्फ तुम हो।’

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के बीच लव स्टोरी की शुरुआत तब हुई, जब ये दोनों ‘पागलपंती’ के सेट पर मिले थे। यहीं से इनका प्यार परवान चढ़ा। और बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो गया। एक्टर की पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी और 11 महीने में टूट गई थी। इसके पीछे अलग-अलग वजह बताई जाती है। कोई किसी एक्ट्रेस को जिम्मेदार ठहराता है तो कोई इन दोनों के बीच मनमुटाव और आरोपों का जिक्र करता है। खैर। अब एक्टर नई शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने शादी कर ली है। जिसमें उन्होंने हरे रंग की शेरवानी और कृति ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights