बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। ये एक्टर की इस साल की तीसरी फिल्म हो, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार लोगों की मदद करने से कभी नहीं चूकते हैं। कई मौकों पर एक्टर को लाखों-करोड़ों रुपए का दान करते हुए देखा गया है। इसी बीच अब एक्टर ने फिर कुछ ऐसा ही किया है, जिसकी वजह से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने मुंबई में हाजी अली दरगाह का दौरा किया है, जहां हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री सुहैल खंडवानी ने अपनी टीम के साथ एक्टर का गर्मजोशी से स्वागत किया। दरगाह पर दुआ मांगते हुए अक्षय कुमार की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं अक्की ने दरगाह जाकर एक और नेक काम किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल, एक्टर ने दरगाह के एक हिस्से के पुनर्निमाण की जिम्मेदारी ली है और इसके लिए एक्टर ने करोड़ों की धनराशि दान में दी है। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह के लिए करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए दान में दिए हैं। अब अक्षय के इस दरियादिली की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।