परस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2: द रूल’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के मामले में इतिहास रचने की तैयारी में है। महीनों से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बंपर कमाई के संकेत दे रही है। ऐसा इसलिए कि प्री-सेल्स बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हुई और इसने दो दिनों में 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं में पहले दिन के लिए करीब 22 करोड़ रुपये रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग कर ली है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 घंटों के भीतर ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्री-सेल्स ने सभी संस्करणों में ओपनिंग डे के लिए 21.99 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि ब्लॉक सीटों के साथ कुल 31.32 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। फिल्म के 16 हजार से अधिक शोज के लिए रविवार रात तक 6.74 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हुई है।
‘पुष्पा 2: द रूल’ मूल रूप से तेलुगू फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज हो रही है। बजट करीब 500 करोड़ है। दिलचस्प है कि हिंदी वर्जन में भी इसने करीब-करीब तेलुगू के बराबर एडवांस बुकिंग की है। शुरुआती 48 घंटों में जहां हिंदी वर्जन से 10.29 करोड़ रुपये के टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, वहीं तेलुगू से 10.89 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग हुई है।