रिटायरमेंट के बाद 4-5 महीने हिमालय पर ‘एकांतवास’ में बिताऊंगा, CEC राजीव कुमार ने बताया प्लान

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह अगले महीने अपनी रिटायरमेंट के बाद मन की शांति के लिए कुछ महीने हिमालय में एकांतवास में बिताएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं को साझा किया।

कुमार ने कहा कि वह अगले 4-5 महीने मन की शांति के लिए, सुदूर हिमालय में जाएंगे, सभी चकाचौंध से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे कुछ एकांत और स्वाध्याय की जरूरत है।’’

राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं। बिहार/झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार ने वंचित तबकों के बच्चों को पढ़ाने की व्यक्तिगत आकांक्षा का भी उल्लेख किया। कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नगर निकाय द्वारा संचालित स्कूल में की, जहां कक्षाएं एक पेड़ के नीचे संचालित की जाती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने छठी कक्षा में ‘एबीसीडी’ सीखना शुरू किया था। हम एक स्लेट लेकर एक पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए बैठ जाते थे। मैं उन जड़ों तक वापस जाना चाहता हूं और ऐसे बच्चों को पढ़ाना चाहता हूं।’’

चुनाव आयोग का कार्यभार संभालने से पहले राजीव कुमार अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 तक पब्लिक इंटरप्राइसेस सेलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष रहे थे। इससे पहले वे फरवरी 2020 में केंद्रीय वित्त सचिव के पद से रिटायर हुए थे। जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक वे भारत के वित्त सचिव, सितंबर 2017 से जुलाई 2019 तक सचिव, वित्तीय सेवाओं जैसे पदों पर रहे। वहीं मार्च 2015 से जून 2017 तक स्थापना अधिकारी भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights