Delhi : दिल्ली वालों को अब नहीं मिलेगी मुफ्त बिजली, फ्री 200 यूनिट भी खत्म, 15 अप्रैल से सब्सिडी भी छिनी

Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.

Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली वासियों को आज तेज झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने नगर के वासियों को दी जाने वाली 200 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) वाली स्कीम को खत्म कर दिया है. दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी. इसके लिए ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल को रोके जाने का आरोप लगाया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.

AAP सरकार ने लगाए आरोप

दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सरकार दिल्ली वासियों को आगे भी बिजली सब्सिडी देना चाहती थी लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के पास बिजली सब्सिडी का जारी रखने की फाइल लंबित है और उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिसकी वजह हमें बिजली सब्सिडी स्कीम को खत्म करना पड़ रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights