Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.
Delhi Free Electricity Subsidy: दिल्ली वासियों को आज तेज झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने नगर के वासियों को दी जाने वाली 200 यूनिट फ्री बिजली (Free Electricity) वाली स्कीम को खत्म कर दिया है. दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने सरकार का फैसला बताते हुए जानकारी दी कि कल से दिल्ली में नगरवासियों को मुफ्त में मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी. 15 अप्रैल से दिल्ली में 200 यूनिट बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी. इसके लिए ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर फाइल को रोके जाने का आरोप लगाया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.
AAP सरकार ने लगाए आरोप।
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सरकार दिल्ली वासियों को आगे भी बिजली सब्सिडी देना चाहती थी लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के पास बिजली सब्सिडी का जारी रखने की फाइल लंबित है और उस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिसकी वजह हमें बिजली सब्सिडी स्कीम को खत्म करना पड़ रहा है.