छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार ने पीएम आवास निर्माण को लेकर बड़ी सौगात दी है। सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत होने वाले मकानों के निर्माण के लिए रेत मुफ्त में दी जाएगी।
हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि आवास बनाने वाले को कितने ट्रॉली रेत मुफ्त दी जाएगी। बता दें कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही कैबिनेट ने सबसे पहले पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी थी।
विष्णु देव सरकार ने यह भी घोषणा कि है की रेत खदान में बाहुबलियों की भूमिका को खत्म करने के लिए राज्य सरकार नीति बनाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें में दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मुफ्त रेत उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री आवास के लिए रेत निशुल्क दी जाएगी। इस फैसले से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सीधा लाभ पहुंचेगा।