अदिति राव हैदरी 19 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं, भूख-थकान से बिब्बोजान बेहाल, बोलीं- अभी तक नहीं मिला सामान

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंस गई हैं। वो अपने सामान के लिए 19 से ज्यादा घंटों से इंतजार रही हैं और अभी भी उन्हें अपना लगेज नहीं मिला है। उनके साथ-साथ अन्य यात्री भी फंसे हुए हैं। सबका थकान और बच्चों का भूख से हाल बेहाल है। इस घटिया और अव्यवस्था को देखने के बाद एक्ट्रेस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया, जिसमें हीथ्रो एयरपोर्ट से अपनी और वहां की अव्यवस्था दिखाते हुए लगेज की फोटो शेयर की। उन्होंने बताया कि लंबी फ्लाइट के बाद अपने सामान के लिए 19 घंटे से ज्यादा इंतजार करना बहुत निराशाजनक है। यहां तक कि जब एयरपोर्ट के अधिकारियों से सामान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद एयरलाइंस से संपर्क करने की बात कही।

37 साल की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खाली पड़े लगेज बेल्ट की फोटो शेयर करते हुए इसे सबसे घटिया एयरपोर्ट कहा। उनके पोस्ट पर रिस्पॉन्स करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उन्हें लंबा-चौड़ा मैसेज भेजा। साथ ही एयरलाइंस से संपर्क करने की नसीहत भी दी। तब एक्ट्रेस ने ब्रिटिश एयरवेज को टैग करते हुए उनसे लगेज के बारे में पूछा।

अदिति राव हैदरी और अन्य यात्रियों का ये इंतजार और लंबा हो गया। तकरीबन 19 घंटे बाद सामान मिला तो एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा, ’19 घंटे और टिक टिक… ब्रिटिश एयरवेज आपको बता रही हूं। ये ब्रिट्स के साथ मेरा पहला अनुभव नहीं है… नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी देखो और आपको पता चल जाएगा कि मैं न्याय की लड़ाई के बिना हार मानने वाला नहीं हूं! तो क्या आप हमारे बैग भेज सकते हैं! जल्द से जल्द! मुझे एक कॉन्फ्रेंस में जाना है और मुझे जिन सामान की जरूरत होगी, वो आपके मानदंडों को पूरा नहीं करेंगी।’

अदिति ने सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन की ‘दिल्ली 6’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी। कई फिल्में जैसे ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, ‘मर्डर 3’, ‘पद्मावत’ में दमदार एक्टिंग से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उन्हें बीते दिनों संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में बिब्बोजान के किरदार में देखा गया। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो Liones और ‘गांधी टॉक्स’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights