पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने वाले कई कोचिंग संचालकों, टीचर और स्टूडेंट्स पर FIR, जानें सभी के नाम

पटना के गर्दनीबाग में BPSC छात्रों के मामले के लेकर प्रदर्शन कर रहे कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गुरु रहमान समेत 9 कोचिंग शिक्षकों और एक छात्र नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह एफआईआर 23 दिसंबर को ही दर्ज हुई थी लेकिन कुछ शिक्षकों को इसकी जानकारी आज हुई।

इससे पहले 28 दिसंबर को इन कोचिंग शिक्षकों को नोटिस भी दिया गया था। शिक्षकों पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने, सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। 

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस

  1. शिक्षक रोहित कुमार 
  2. ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेस के रोशन आनंद
  3. परफेक्शन जीएस के रोशन प्रिया 
  4. रमांशु क्लासेस के रमांशु कुमार 
  5. टीचर मोहम्मद रहमान 
  6. परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय 
  7. सुनामी जीएस के सुजीत कुमार 
  8. कौटिल्य GS के प्रदीप और प्रवीण कुमार 
  9. छात्र नेता दिलीप कुमार 
  10. सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल बीपीएससी नेटवर्क 
  11. करीब 1000 अज्ञात छात्र
  12. चंद्रमणि क्लासेज के शिक्षक चंद्रमणि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights