कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि मामले में अदालत द्वारा सुनाए गए दो साल की सजा के खिलाफ आज सूरत में याचिका दायर की । राहुल इसके लिए खुद सूरत आये । और उनके साथ प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें ।
उनकी लीगल टीम से जुड़े एक सदस्य ने पत्रकारो को बताया कि सजा पर रोक नहीं लगाई गई है। इस पर सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही सजा रद्द करने की अपील पर सुनवाई 3 मई को होगी।
कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता का पक्ष जाने बगैर पर सुनवाई नहीं हो सकती। ऐसे में अदालत ने याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है। जिस पर 10 अप्रैल तक उन्हें जवाब देना है।
Nice