भारत में होने वाले वनडे विश्व कप तैयारी शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने करीब करीब पूरा प्लान तैयार कर लिया है और जल्द ही शेड्यूल का ऐलान होगा।
भारत एक बार फिर से वनडे विश्व कप के आयोजन की तैयारी में जुट गया है। इसी साल भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप अक्टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। करीब 12 साल बाद वनडे विश्व कप भारत में होने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भी भारत में वर्ल्ड कप हुआ था, उस साल एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीता था। इसके बाद न तो विश्व कप भारत में हो पाया और न ही टीम इंडिया विश्व कप जीतने में कामयाब हो पाई। लेकिन इस बार बीसीसीआई ने ऐसी तैयारी की है,जिससे विश्व कप जीतना काफी हद तक आसान हो जाएगा। खबरें इस तरह की आ रही हैं कि विश्व कप पहला मैच चार अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी विश्व के पूरे शेड्यूल का इंतजार किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 के समापन के बाद एक मेगा इवेंट में शेड्यूल जारी किया जाएगा। इससे पहले कई स्तर पर तैयारी की जा रही है।