महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के बाद शरद पवार को एनसीपी विधायकों की अयोग्यता के मामले में झटका लगा है। विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर अजित पवार की अगुवाई वाले गुट को ही असली एनसीपी माना है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायकों की अयोग्यता के मामले शरद पवार गुट को करारा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अजित गुट के सभी विधायकों की अयोग्यता को चुनौती को खारिज कर दिया। नार्वेकर ने पवार गुट की तरफ से दाखिल की गई
याचिकाएं रद्द करते हुए कहा कि संख्याबल के हिसाब से अजित पवार की अगुवाई वाला गुट की असली एनसीपी है। नार्वेकर ने कहा कि 29 जून तक शरद पवार के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं था। उन्होंंने कहा कि पार्टी 30 जून 2023 विभाजित हुई थी। नार्वेकर ने कहा कि अजित गुट के सभी विधायक योग्य हैं। कोई भी विधायक अयोग्य नहीं है।