वाराणसी: जिस चौराहे से गुजरी राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा, बीजेपी नेताओं ने 51 लीटर गंगाजल से धोया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करीब 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। इस दौरान वह गोदौलिया के नंदी चौराहे से होकर गुजरे। उनकी न्‍याय यात्रा निकल जाने के बाद कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चौराहे को गंगाजल से धोया। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को अपनी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा लेकर बनारस पहुंचे। यहां उन्‍होंने करीब 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। न्‍याय यात्रा में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी को देखने के लिए लोग उत्‍साह में नजर आए। इस बीच जब न्‍याय यात्रा गुजर गई तब बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस जगह को 51 लीटर गंगाजल से धोया और जमकर नारेबाजी की।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की न्‍याय यात्रा निकलने के बाद गोदौलिया के नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगाजल से धोया। कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है। मांस खाने वाला जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है लिहाजा हमने इसको 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है। इस दौरान कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा लिए हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights