दुनिया के टॉप रईसों में शामिल वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने अपनी चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी का कैश बेलेंस 167.6 अरब डॉलर के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। पूरे साल की बात करें तो 2023 में कंपनी की ऑपरेटिंग अर्निंग्स 17 फीसदी उछलकर 37.9 अरब डॉलर पहुंच गई जो पिछले साल 30.9 अरब डॉलर थी।
हैथवे का स्टॉक दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है। इसके क्लास ए स्टॉक की कीमत 6,32,820 डॉलर यानी करीब 5,24,49,418 रुपये है। गर किसी के पास इस कंपनी का एक शेयर है तो उसका करोड़पति बनना तय है। 93 साल के बफे अमेरिका के जाने-माने इन्वेस्टर हैं और 139 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सातवें सबसे बड़े रईस हैं।
बफे गिविंग प्लेज नामक कैंपेन के भी को-फाउंडर हैं। यह कैंपेन लोगों को परोपकार के लिए प्रोत्साहित करता है। बफे अपनी अधिकांश नेटवर्थ दान कर चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बफे की नेटवर्थ 139 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
इस साल उनकी नेटवर्थ में 18.9 अरब डॉलर की तेजी आई है। मार्केट कैप के आधार पर बर्कशायर हैथवे दुनिया के नौंवीं सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 905.47 अरब डॉलर है।
Groww के मुताबिक बर्कशायर हैथवे के बाद Lindt & Sprüngli, Next PLC, Seaboard, NVR, Booking Holding Inc, Amazon, Markel Corporation, MRF और Alphabet दुनिया के सबसे महंगे शेयर हैं। एमआरएफ भारत का सबसे महंगा शेयर है।