मां विंध्यवासिनी का गर्भगृह चार किलो सोना से स्वर्ण मंडित होगा। 40 किलो चांदी के प्रयोग से गर्भगृह को सुसज्जित किया जाएगा। मुंबई के रहने वाले व्यापारी ने गर्भगृह को स्वर्ण मंदिर कराने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने नापी इत्यादि पूरा कराई गई। नापी पूरा होने के बाद स्वर्ण मंडित करने का कार्य तेज हो गया है। उद्यमी ने चार करोड़ रुपये देने की पेशकश की है।
मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कार्य शुरू करने की तिथि, समय और काम पूरा करने को लेकर चर्चा हुई। इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर गर्भगृह की मापी इत्यादि प्रक्रिया पूरी की।
मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह की दीवारों को 4 किलो सोना और लगभग 40 से 50 किलो चांदी से भव्य रूप दिया जाएगा। मां विंध्यवासिनी विग्रह के पास सोना और आस-पास के खंभों को सजाने के लिए चांदी का उपयोग किया जाएगा। कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।