तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया है

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में जादवपुर से बंगाली एक्ट्रेन सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया है। सायोनी घोष शिवलिंग को कंडोम पहनाने वाली एक विवादित पोस्ट के बाद सुर्खियों में आई थीं।

पार्टी के अब उन्होंने अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की जगह पर टिकट दी है। सायोनी घोष की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद उनसे जुड़ा यह विवाद भी सुर्खियों में आ गया है। घोष ने यह पोस्ट फरवरी, 2015 में की थी। सायोनी ने शिवलिंग वाले इस अपमानजनक ट्वीट पर लिखा था कि भगवान इससे ज्यादा उपकारी नहीं हो सकते।

उनके इस ट्वीट को लेकर काफी बवाल मचा था। यह ट्वीट 2021 में दुबारा वायरल हो गया था। तब सायोनी पर इस ट्वीट के कारण FIR भी करवाई गई थी।सायोनी घोष ने इस विवाद के खड़ा होने के बार तर्क दिया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, यह पोस्ट किसी और ने की थी। सायोनी के खिलाफ बीजेपी नेता और त्रिपुरा तथा मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। तब उन्होंने खुद को एक शिवभक्त बताते हुए यह कदम उठाया था।

यह एफआईआर असम के गुवाहाटी में हुई थी। टीएमसी ने सायोनी घोष पर दूसरी बार दांव खेला है। पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनावों में उन्हें आसनसोल दक्षिण से उतारा था तब वे बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के सामने चुनाव हार गई थीं। सायोनी घोष फरवरी, 2021 में टीएमसी में आई थीं। उन्हें टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है। जून 2021 में उन्हें तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

सायोनी घोष बांग्ला फिल्मों के अलावा वेब सीरीज और वेब फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे टीवी सीरियल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। सयोनी घोष का जन्म कोलकाता में हुआ है। उन्होंने अपनी शिक्षा भी कोलकाता में पूरी की है।सायोनी घोष के सामने जादवपुर लोकसभा सीट को जीतने की चुनौती है। 2009 से इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है। 2009 में टीएमसी से कबीर समुन और 2014 डॉ सौगत राय जीते थे। 2019 में टीएमसी ने इस सीट पर स्टार कार्ड खेलकर मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) को उतार दिया था

। पार्टी ने इसके बाद मिमी की लोकप्रियता के बलबूते 2.95 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। टीएमसी ने मिमी के राजनीति से हटने की इच्छा के बाद सायोनी घाेष पर दांव खेला है। जादवपुर में आने वाली सात विधानसभा क्षेत्रों में छह पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। एक सीट इंडियन सेक्युलर फ्रंट के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights