छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुई है यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ और इस फिल्म ने धीरे-धीरे ही सही, लेकिन अब तक शानदार कलेक्शन कर लिया है। आदित्य सुहाष जांभले के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है और यही वजह है कि 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ की दहलीज तक जा पहुंची है।
इस फिल्म की कहानी कश्मीर से ‘धारा 370’ हटाए जाने की कहानी है, जिसमें भारत के इतिहास से जुड़ी वो बातें हैं जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। वहीं इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई ‘क्रैक’ की कहानी पूरी तरह से गायब हो चुकी है। वहीं 1 मार्च को रिलीज हुई आमिर खान के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ भी आखिरी सांसें भरती दिख रही है। आइए जानें इन दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
अगर ये फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कर जाती है तो ये यामी गौतम की पांचवीं फिल्म होगी, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इससे पहले उनकी फिल्में ‘बाला’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘काबिल’ और ‘ओएमजी 2’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में यामी गौतम एक लोकल फील्ड एजेंट के किरदार में हैं जिसके कंधे पर कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने से जुड़ी एक टॉप सीक्रेट मिशन है। फिल्म की कहानी और कलाकारों के एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।