एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट, सांपों के जहर सप्लाई मामले में फंसे हैं

एल्विश यादव के गिरफ्तार किए जाने की खबर है। अपनी रेव पार्टियों में नशीले पदार्थ के रूप में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में ‘बिग ब़ॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश को गिरफ्तार किए जाने की खबर है। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव से लंबी पूछताछ की, जो सांपों के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश से जुड़ी हुई थी, जिसमें एल्विश का नाम भी सामने आया था।

बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूछताछ में एल्विश अपनी तरफ से पुलिस के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस उनका मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश करने जा रही है।

बता दें कि नोएडा के सेक्टर से 113 से यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। एल्विश यादव पर आरोप है कि वो पार्टियों और क्लबों में सांपों का जहर मुहैया करवाते थे जो कि देश में कानूनन जुर्म है। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट भी लगाया है। यह धारा गांजे के साथ पकड़े जाने या बेचने वालों पर लगता है।

बता दें कि हाल ही यूट्यूबर एल्विश यादव का मारपीट वाला वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एल्विश यादव और उसके साथियों ने एक युवक के साथ गुड़गांव सेक्टर-53 में स्थित साउथ पॉइंट मॉल में मारपीट की थी। उनके खिलाफ सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात पुलिस ने आईपीसी की धारा 149,147,323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच की जा रही थी। हालांकि, मारपीट वाले वीडियो के बाद एल्विश ने वीडियो शेयर कर सफाई भी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights