बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। उन्होंने पिछले महीने 22 तारीख को बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी की, लेकिन अपनी जिंददी के इन खूबसूरत पलों को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा। अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है। ये भी बताया कि वो सीक्रेट वेडिंग नहीं थी, बल्कि प्राइवेट थी। वो नहीं चाहती थीं कि उनकी वेडिंग को लेकर ‘पब्लिक स्क्रूटनी’ हो। मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ को इस तरह की जांच के दायरे में लाना चाहती हूं या नहीं। इसके लिए मैंने साइनअप किया है, मेरे पार्टनर या शादी में शामिल लोगों ने नहीं।
तापसी ने ये भी बताया कि उनका अपनी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने का इरादा नहीं है। हालांकि, उनकी शादी का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर उनके फैन अकाउंट से शेयर किया जा चुका है। ‘डंकी’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी किसी भी रिलीज की कोई प्लानिंग नहीं है और मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हूं। मैं जानती थी कि जो लोग वहां थे, वो मेरे लिए वहां रहना चाहते थे, ना कि जज करने के लिए। इसलिए मैं काफी रिलैक्स्ड थी।”