बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर फर्जी इवेंट की घोषणा के बारे में चेतावनी दी है। लगातार एक फर्जी इवेंट का दावा किया जा रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि वो अमेरिका में हो रहे इस इवेंट में प्रस्तुति देंगे। सलमान खान इस पूरे मामले पर चप्पी तोड़ी हैं और अपने फैंस को साफ कर दिया कि वो इसका हिस्सा नहीं हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी करके उन्होंने पूरी बात साफ शब्दों में बयां की है। साथ ही अपने फैंस से गुजारिश की है कि इस फर्जी इवेंट की टिकट हरगिज न खरीदें।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आधिकारिक सूचना! यह सूचित किया जाता है कि न तो मिस्टर सलमान खान और न ही उनकी कोई संबद्ध कंपनी या टीम 2024 में यूएसए में कोई आगामी संगीत कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कोई भी दावा जो यह सुझाव देता है कि मिस्टर खान परफॉर्म करेंगे, पूरी तरह से झूठ है।’ नोटिस में यह भी कहा गया है, ‘कृपया ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने वाले किसी भी ईमेल, संदेश या विज्ञापन पर भरोसा न करें। धोखाधड़ी के उद्देश्यों के लिए सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’