देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों को किया संबोधित , एक हैं तो सेफ हैं का नारा भी लगाया

बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण, विजय रुपाणी समेत पार्टी विधायकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही बीजेपी आला कमान को भी उन्होंने धन्यवाद और आभार जताया। फडणवीस ने चुनाव के दौरान दिए गए नारे को दोहराते हुए कहा कि एक हैं तो सेफ हैं और मोदी है तो मुमकिन है। 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रचंड जनादेश के बाद हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें जनता के लिए लगातार काम करते रहना होगा। हम राजनीति में बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।  मुझे प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत तैयार हो रहा है। 

फडणवीस ने कहा कि हमें जिम्मेदारी का अहसास दिलाने वाला यह जनादेश है। हमने जो वादे किए हैं उसे पूरा करने की जिम्मेदारी तो है ही साथ ही प्रदेश को आगे ले जाने के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वह गुरुवार को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। देवेंद्र फणडवीस के नाम का प्रस्ताव चंद्रकांत पाटिल ने रखा। दूसरा प्रस्ताव सुधीर मुनगंटीवार ने रखा। इसके बाद पंकजा मुंडे, प्रवीण दरेकर, रवींद्र चव्हाण, संजय कुंटे, पूर्व मंत्री विधायक अशोक उईके, मेघना बोर्डिकर, योगेश सागर, संभाजी पाटिल नीलंगेकर, गोपीचंद पड़लकर, आशीष शेलार ने समर्थन किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights