देवेंद्र फडणवीस आज सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा-अर्चना से अपने दिन की शुरुआत की। शाम साढ़े पांच बजे आजाद मैदान में वह दो डिप्टी सीएम के साथ 50 हजार लोगों की मौजूदगी में शपथ लेंगे। शिवसेना यूबीटी संजय राउत ने नई सरकार के गठन पर महायुति को बधाई देने के साथ तंज भी कसा है। राउत ने शपथ से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अब एकनाथ शिंदे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और आने वाले वक्त में उनकी पार्टी शिवसेना भी टूट जाएगी।
नई सरकार के शपथ से पहले यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि अब एकनाथ शिंदे का समय खत्म हो गया है। महायुति में उनकी जरूरत पूरी हो गई। अब शिंदे कभी इस राज्य के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बीजेपी को निशाने पर लेते हुए संजय राउत ने कहा कि ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं। आज से देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि बहुमत होने के बावजूद 15 दिन तक महायुति सरकार नहीं बना पाई, इसका मतलब पार्टी के अंदर कुछ गड़बड़ है। कल से ये गड़बड़ आपको दिखेगा। यूबीटीन नेता ने कहा कि शिंदे और अजित पवार देश के हित के लिए काम नहीं करते ये स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं। फिर भी हम मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करें।