वीर बाल दिवस पर सीएम योगी का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी को आज ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर नमन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है। सीएम योगी ने सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान को याद करते हुए वर्तमान में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हालात का जिक्र किया है।

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “जब हमारे सामने वह दृश्य दिखते हैं, काबुल में देखते हैं कि अब सिखों के नाम मात्र के ही 10 परिवार बच गए हैं। जब हम बांग्लादेश की घटना सुनते हैं, पाकिस्तान के अंदर होने वाले अत्याचारों के बारे में सुनते हैं तो हमें सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान का स्मरण हो जाता है। मैं आप सबसे अपील करने आया हूं, ये मेरा विनम्र अनुरोध होगा कि भारत के लिए हिंदू हो या सिख हो इनके लिए प्रेरणा गुरुनानक देव जी से लेकर गुर गोबिंद सिंह जी ने जो आदर्श हम सब के लिए रखा है, वही हमें आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा। उन्हीं का आशीर्वाद हम सब के लिए प्रेरणा है। इसी से हम लोग आगे बढ़ेंगे तब काबुल होने बांग्लादेश होने से बच पाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- “तब किसी ननकाना साहिब के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि वह अपने-आप हम सबको प्राप्त होगा। इसलिए आज हम सबको हमें मित्र को सही तरीके से पहचानने की ताकत प्राप्त हो इसकी प्रार्थना गुरु महाराज से करते हैं। ये ताकत वो हमें दें ताकि हम पहचान सके कि कौन वो लोग हैं जो देश की जुझारू कौम को देश की इस समृद्ध कौम को जिसने अपने स्वयं के सामर्थ्य, पुरुषार्थ और परिश्रम से देश और दुनिया के लिए एक मिसाल पेश की है, कौन वे दुश्मन हैं जो आज उनके इस परिश्रम और पुरुषार्थ को कुंद करने की साजिश कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights