उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते दिनों बड़े स्तर पर हिंसा की खबर सामने आई थी। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर ASI की टीम संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई थी। हालांकि, सर्वे के दौरान उपद्रवियों की ओर से बड़े स्तर पर हिंसा की गई। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिस वाले भी घायल हुए थे। अब इस हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, यूपी पुलिस अब संभल के कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी का निर्माण करने जा रही है। यूपी पुलिस ने इस कदम का कारण भी बताया है।
संभल में जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनाई जाएगी। यहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से अपनी चौकी के निर्माण के लिए संबंधित जगह पर चूना डालकर निशान भी बना दिए हैं।
इस कदम पर यूपी पुलिस ने अपना पक्ष भी रखा है। पुलिस ने कहा है कि उन्हें यहां फोर्स की जरूरत रहती है। इस कारण से चौकी का निर्माण किया जाएगा।