भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग को लेकर नहीं थम रहा घमासान, भिड़ गए दोनों देशों के किसान, जमकर पत्थरबाजी

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फेंसिंग को लेकर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव का अभी स्थायी समाधान भी नहीं हो पाया है। इस बीच मालदा बॉर्डर के उसी इलाके में शनिवार सुबह दोनों देशों के किसानों के बीच जमकर बवाल कटा। जहां फेंसिंग लगाए जाने को लेकर बांग्लादेश ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी। बात केवल कहासुनी तक नहीं बल्कि पत्थरबाजी होने तक आगे बढ़ गई थी। गनीमत रही कि समय रहते भारत की तरफ से BSF और बांग्लादेश की तरफ से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के जवान बीच में आए। इसके बावजूद मामले को संभालने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा।अधिकारियों ने बताया कि मामले की शुरुआत हुई सुबह 11:45 बजे से। जब पश्चिम बंगाल में मालदा बॉर्डर इलाके की सुखदेवपुर सीमा चौकी क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसल से। जिसमें भारतीय किसानों ने बांग्लादेश के किसानों पर उनकी फसल चोरी करने का आरोप लगाया। यहां भारतीय किसान सामान्य दिनों की तरह इंटरनेशनल बॉर्डर के पास खेतों में काम करने के लिए आए थे। तभी उन्होंने दूसरी तरफ सीमापार खेतों में काम कर रहे बांग्लादेशी किसानों पर फसल चोरी करने का आरोप लगाया। इस कारण दोनों देशों के किसानों के बीच बहस होने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights