सूरत मेट्रो रेल परियोजना:मेट्रो साइट पर सुरक्षा को लगाए ट्रैफिक मार्शल, शटरिंग को ग्रिल से दिया सपोर्ट

सूरत मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। अलथान, रुपाली कैनाल सहित कई साइटों पर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अब मार्शल की तैनाती के साथ शटरिंग में ग्रिल से सपोर्ट दे दिया गया है। 7 अप्रैल 2023 को सुरक्षा में लापरवाही को लेकर खबर आयी थी । जिसमे बताया था कि कई जगह बेतरतीब बैरिकेडिंग लगाई गई हैंतो कई जगह तो बैरिकेडिंग है ही नहीं तो एक जगह शटरिंग के नीचे सेफ्टी नेट ही नहीं लगाया गया है। हैवी मशीनरी की जगह मार्शल भी नहीं दिखे। मेट्रो प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेकर अब निर्माण साइट पर मार्शलों की तैनाती कर दी है।

कादरशाह की नाल, रुपाली कैनाल, भटार और अलथान में मेट्रो बैरिकेडिंग की जगह अब मार्शल तैनात हैं। हैवी मशीनरी की मूवमेंट के दाैरान ट्रैफिक को भी क्लियर करा रहे हैं। ड्रीम सिटी से कादरशाह की नाल तक 11 किमी लंबी लाइन-1 में सबसे ज्यादा समस्या सोहम सर्कल, अलथान गाम, अलथान टेनामेंट, भटार चार रास्ता, रुपाली कैनाल, मजूरा और दीनदयाल आश्रम के पास थी। यहां लापरवाही से बैरिकेडिंग लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights