फिल्म-वेबसीरीज व विज्ञापनों की शूटिंग के लिए अपनी लोकेशन किराये पर देकर से पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में 1.64 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग एक करोड़ अधिक है। पिछले साल रेलवे ने 67 लाख रुपए की कमाई की थी। रेलवे शूटिंग के लिए ट्रेन के कोच, स्टेशन परिसर व विभिन्न लोकेशनों को किराये पर देती है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न लोकेशनों पर 20 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई।
इन फिल्मों की शूटिंग रेलवे की लोकेशनों पर हो चुकी हैं: लंच बॉक्स, हीरो पंती, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्स, ये जवानी है दीवानी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पो चे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने, हॉलिडे, थुपकी (तमिल फिल्म), डी-डे, शेरशाह, बेल बॉटम, ओएमजी 2 और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस एवं लोचा लापसी, मराठी फिल्म आपदी थपड़ी जैसी फिल्मों की शूटिंग पश्चिम रेलवे की लोकेशनों पर हो चुकी है।