चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बाद kkr ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर जीत हासिल किया
CSK VS KKR का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. चेपॉक स्टेडियम में CSK के लिए ये मुकाबला इस सीजन का आखिरी मुकाबला था. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था, चेन्नई को छह विकेट पर 144 रन पर रोकने के बार केकेआर 18.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की 13 मैचों में यह छठी जीत है और टीम 12 अंक के साथ अगर-मगर के प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
चेन्नई के पास इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका था लेकिन उसे अब csk को इंतजार करना पड़ेगा. चेपॉक स्टेडियम में धोनी को खेलते देखने के लिए दर्शक में रोमांच भरपूर दिख रहा था, लेकिन माहि आखिरी ओवर में मैदान पर आये जब दो गेंदे शेष थी. धोनी फ्री हिट का फायदा उठाने में नाकाम रहे और तीन गेंद में नाबाद दो रन ही बना सके.
मुकाबला ख़त्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने खेल के दौरान घुटने में लगी चोट को नज़रअंदाज़ करते हुए पुरे मैदान का साथी खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगाते हुए फैंस के बीच टीशर्ट, पिली गेंदों को रैकेट से मार कर दर्शक दीर्घा में पहुंचाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया