गुजरात: जामनगर में नहीं बदलाव की उम्मीद, BJP से पक्का है पूनम माडम का टिकट,

2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा गुजरात में बड़े प्रयोग की अटकलों के बीच जामनगर सीट पर पूनम माडम की टिकट पक्की मानी जा रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि गांधीनगर और जामनगर सीटों को छोड़कर बाकी 24 सीटों पर बदलाव देखने को मिल सकता है।

पूनम माडम के फिर जामनगर से लड़ने की चर्चाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के गुजरात दौरे से बल मिला है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका की जनसभा में 37 हजार आहीराणियों की कृष्ण भक्ति कार्यक्रम का उल्लेख किया था। इसके बाद से चर्चा है कि जामनगर में बदलाव होने की संभावना नहीं है।

इस कार्यक्रम का आयोजन जामनगर में किया गया था। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जब सुर्दशन ब्रिज का उद्घाटन किया था तो द्वारका से विधायक पबुभा माणेक की भी तारीफ की थी। बीजेपी की सेंस प्रक्रिया में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी की सेंस प्रक्रिया में रिवाबा जडेजा और पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा का नाम चर्चा में आया था

पूनम माडम ने कांग्रेस पार्टी के जरिए राजनीति में कदम रखा था, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसके बाद वह 2012 में जीतकर पहली बार गुजरात विधानसभा पहुंची थीं। 2014 में पार्टी ने उन्हें जामनगर से लड़ाया था। तब पूनम माडम पहली बार सांसद बनी थी। पार्टी ने उन्हें 2019 में रिपीट किया था। 49 साल की पूनम माडम धार्मिक और सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से द्वारका के कार्यक्रम में जामनगर में हुए अहीराणियों के रास कार्यक्रम का जिक्र किया। उसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि पूनम माडम की टिकट कंफर्म हैं। पूनम माडम ने सेना के पूर्व अधिकारी परमिंदर महाजन से शादी की थी। उनके पिता भी राजनीति में रह चुके हैं। जाम खंभालिया सीट से निर्दलीय जीत का विधानसभा पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights