एक महीने में 41% चढ़ चुकी है बिटकॉइन की कीमत, क्या इस बार टूट जाएगा रेकॉर्ड?

दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में एक बार फिर दिख रही है। बुधवार को कारोबार के दौरान इसकी कीमत 60,000 डॉलर पहुंच गई थी। नवंबर 2021 के बाद यह पहला मौका है जब बिटकॉइन की कीमत इस स्तर पर पहुंची है।

इसका ऑल टाइम हाई 69,000 डॉलर है। बिटकॉइन नवंबर 2021 में इस स्तर पर पहुंची थी। पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 41 फीसदी तेजी आई है। पिछले महीने 28 जनवरी को इसकी कीमत 42,034 डॉलर थी। केवल पांच दिन में इसकी कीमत में 20% तेजी आई है और यह अब अपने ऑल-टाइम हाई से केवल 15 परसेंट दूर रह गई है।

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स को पिछले हफ्ते हरी झंडी दी थी। इसके बाद से क्रिप्टोकरेंसी में अरबों डॉलर का निवेश आया है।

बुधवार को बिटकॉइन ईटीएफ का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 7.5 अरब डॉलर के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया का सबसे वैल्यूएल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का एवरेज डेली वॉल्यूम 10 अरब डॉलर है।

इससे पहले इसका एक दिन के ट्रेडिंग वॉल्यूम का रेकॉर्ड तीन अरब डॉलर था। सबसे ज्यादा 3.3 अरब डॉलर का ट्रेडिंग वॉल्यूम ब्लैकरॉक पर देखने को मिला। इसके बाद Grayscale, Fidelity, ARK Invest, Bitwise, Invesco, WisdomTree, VanEck, Franklin और Valkyrie का नंबर है। आने वाले दिनों में बिटकॉइन को दो हिस्सों में बांटने की भी तैयारी है। इस कारण भी इसमें तेजी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights