भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां ‘शैतान’ धमाल मचा रही है, वहीं 17 दिन बाद भी ‘आर्टिकल 370’ और 10 दिन पुरानी ‘लापता लेडीज’ अपना दम दिखाने से नहीं चूक रही है। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में ‘शैतान’ की तरह तगड़ी कमाई नहीं कर रही हैं, लेकिन दोनों ही अपनी रफ्तार से लगातार आगे बढ़ रही हैं। शनिवार के बाद जहां रविवार को भी ‘आर्टिकल 370’ और ‘लापता लेडीज’ की कमाई बढ़ी है, वहीं यामी गौतम की फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब के करीब पहुंच गई है।
आदित्य जांभले के डायरेक्शन में बनी ‘आर्टिकल 370’ ने अपने तीसरे वीकेंड में कल 7.80 करोड़ रुपये कमाए हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को यामी गौतम और प्रियमणि स्टारर इस फिल्म ने 3.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 2.75 करोड़ की कमाई की थी, जबकि शुक्रवार को 1.65 करोड़ का कारोबार किया था। 17 दिनों में इस फिल्म ने देश में 65.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से यह फिल्म 17 दिनों में अपने बजट से तीन गुना अधिक कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 89.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और बहुत संभव है कि धीरे-धीरे ही सही यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाए। यह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जॉनर की है। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना के बावजूद फिल्म को पिछली दो फिल्मों जैसा बंपर रेस्पॉन्स नहीं मिल पाया। लेकिन कम बजट के कारण यह फिल्म हिट जरूर हो गई है।