राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक विमान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा जैसलमेर के रेगिस्तानी इलाके में हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह दुर्घटना तब हुई जब विमान अपनी प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी समय पोकरण में तीनों सेनाओं का युद्धाभ्यास ‘भारत शक्ति’ चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी वहां मौजूद थे। उधर, दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर वायु सेना की ओर से जानकारी साझा की गई है। वायु सेना के अनुसार विमान हादसे में पायलट सुरक्षित है और इस दुघर्टना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रहीं। पायलट विमान के क्रैश होने से पहले ही बाहर निकलने में कामयाब रहा। पैराशूट की मदद से नीचे पहुंचे पायलट का एक वीडियो भी सामने आया है। पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।